Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर कुम्हारडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मृत जयप्रकाश राय व मंजू देवी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया. रामनगर और कुम्हारडीह में शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. जयप्रकाश राय के परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए पैतृक स्थान बिहार के मुजफ्फरपुर ले गए. वहीं, कुम्हारडीह निवासी मंजू देवी के शव का अंतिम संस्कार खुदिया नदी घाट पर किया गया. मंजू देवी कुम्हारडीह निवासी कालू रजवार की पत्नी थी. उनके परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री है. जबकि जयप्रकाश राय के परिवार में पत्नी और एकलौता पुत्र रवि रंजन है.
झामुमो नेता एजाज अहमद, अनवर अंसारी, समीर डे, कौशल यादव व विमल चंद्र डे ने दुर्घटना के लिए रोड चौड़ीकरण करने वाली कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यदि कंपनी ने मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया, तो वे लोग अदालत की शरण लेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी ने साहिबगंज रोड को नाला में परिणत कर दिया है. रोड के पूरब और पश्चिम दिशा में ऊंची मेढ़ बना दी गई है. इससे वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे व थाना प्रभारी रुस्तम अली ने कंपनी से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्हें प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास का भी लाभ दिलाने का भरोसा दिया है. भूमिहीन जयप्रकाश राय के परिवार को तीन डिसमिल जमीन भी दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा ट्रक मालिक से आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गीता देवी का इलाज एसएनएमएमसीएच, धनबाद में चल रहा है उसकी स्थिति गंभीर है जबकि संजीव कर्मकार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
यह भी पढ़ें : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3