Search

धनबाद: मुथुट डाका कांड में मारे गए शुभम का शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बैंक मोड़ पुलिस ने 7 सितम्बर बुधवार को डाका कांड में मारे गए शुभम का शव उसकी मां व परिजनों को सौंप दिया. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार भूली पुलिस शुभम का अंतिम संस्कार होने तक सुरक्षा की दृष्टि से परिजनों के साथ रहेगी. पोस्टमार्टम हाउस में मृत युवक शुभम की मां, पिता, दोनों बहनें और कई रिश्तेदार मौजूद थे. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शुभम की मां ने बताया कि उनका बेटा कोई लावारिस या आतंकवादी नहीं. वह देश की सेवा करना चाहता था. उसका एनडीए में सेलेक्शन भी हुआ था. उन्होंने कहा कि बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है. उन्होंने कहा कि डकैती को नाकाम करने के लिए पुलिस की कार्रवाई बिल्कुल सही है. परंतु गोली सिर्फ उनके बेटे को ही क्यों, अन्य चार लोगों का एनकाउंटर क्यों नहीं. बता दें कि शुभम 6 सितंबर मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस में चार साथियों के साथ डकैती के इरादे से घुसा था, जहां पुलिस से भिड़ंत हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह मारा गया. उसके दो पकड़े गए, जबकि दो फरार हो गए.

         पांच डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

[caption id="attachment_412961" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/mother-shubham-300x241.jpeg"

alt="" width="300" height="241" /> मीडिया से बातचीत करती शुभम की मां[/caption] इसके पहले प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार की देर रात एसएनएमएमसीएच में शुभम सिंह के शव का पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसे पीछे से दो गोली लगी थी. एक गोली उसकी पसली नंबर तीन को तोड़ती हुई निकल गई. दूसरी गोली पसली नंबर पांच को तोड़ कर बाहर निकली, जिससे उसका फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था. एक गोली ने उसके दिमाग में जाने वाली नसों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पोस्टमार्टम के लिए पांच डॉक्टरों के बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें मेडिसिन, सर्जरी, एफएमटी और एनाटॉमी के विशेषज्ञ शामिल थे. टीम ने देर रात पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mother-ready-to-take-the-body-of-shubham-killed-in-muthoot-robbery-case-father-had-refused/">धनबाद

:  मुथुट डाका कांड में मारे गए शुभम का शव लेने को मां तैयार, पिता ने किया था इनकार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp