Dhanbad : धनबाद जिले में शुक्रवार को सरस्वती पूजा की धूम रही. इस दौरान शांति, सौहार्द व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधिकारियों ने पंडालों तक पहुंचने के मार्गों, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, बिजली व लाइटिंग, अग्नि से सुरक्षा उपाय, आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों व प्रतिमा विसर्जन मार्गों की विस्तृत समीक्षा की.
जिले के संवेदनशील इलाकों में डीएसपी व एसडीपीओ स्तर के अधिकारियों ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों व पूजा समिति सदस्यों से संवाद स्थापित कर शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई. प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment