Search

धनबाद : प्रिंस खान पर कसने लगा है पुलिस का शिकंजा, वासेपुर से तीन शूटर गिरफ्तार

Dhanbad: प्रिंस खान पर अब पुलिस का शिकंजा कसने लगा हैं.उसके लिए काम कर रहे दर्जनो गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस खान के तीन शूटर को पुलिस ने शनिवार 28 मई को वासेपुर से गिरफ्तार किया हैं. वासेपुर निवासी फरीदी, अफरीदी और ताकिर को गिरफ्तार किया गया है. अफरीदी और तारिक की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-married-woman-dies-in-suspicious-circumstances-family-members-accused-of-murder/">गिरिडीह

: संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप इन दोनों ने मटकुरिया की मार्डन टायर दुकान के बाहर फायरिंग, कपड़ा व्यवसायी समीम के घर फायरिंग और डबलू अंसारी को गोली मारने में शूटर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड में भी इनकी अहम भूमिका थी. पुलिस ने इनको वासेपुर के ही एक अर्धनिर्मित भवन से गिरफ्तार किया. तीनों वहीं छिप कर रह रहे थे. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, छह गोली और दो मोबाइल भी बरामद किया है. बताया गया की पूछताछ में इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-ntpc-conducts-cleanliness-awareness-campaign-through-street-play/">हजारीबाग:

एनटीपीसी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान अफरीदी प्रिंस के लिए वासेपुर में लाइजनर का काम करता है. हर कांड में इसी ने हथियार उपलब्ध कराया है. इसका भाई शामी भी प्रिंस के लिए ही काम करता है. नन्हे हत्याकांड में शामी का नाम है, वह भी प्रिंस के साथ ही फरार चल रहा है. अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहीं शूटर अफरीदी का भाई आसिफ भी नन्हे हत्याकांड में बेल पर बाहर है. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-raghuvar-said-my-job-is-to-serve-the-public-whatever-the-rest-of-the-party-decides/">हजारीबाग

:  रघुवर ने कहा – मेरा काम जनसेवा करना, बाकी पार्टी जो तय करे मार्डन टायर सेंटर, कपड़ा व्यवसायी और डबलू गोली कांड में पुलिस वासेपुर से प्रिंस के आधा दर्जन गुर्गों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, मगर पुलिस मुख्य शूटर अफरीदी और तारिक को नहीं पकड़ पा रही थी. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रिंस को काफी कमजोर कर दिया है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp