Search

धनबाद पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 40 हजार जुर्माना वसूला

Dhanbad: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सजग है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मास्क चेकिंग जोरों पर है. इसी क्रम में धनबाद में ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह अभियान सरायढेला, बैंक मोड़, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, महुदा और पुटकी सहित सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया.

300 वाहनों की जांच की गई

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि अभियान में लगभग 300 वाहनों की जांच की गई. इस दौरान बिना मास्क के 70 और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत लोगों पर कार्रवाई की गई. इसमें नियम तोड़नेवालों से लगभग 40000 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस दौरान लोगों को घरों में रहते हुऐ कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया, ताकि कोरोना को मात दिया जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp