Search

छठ को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट, सभी घाटों पर सुरक्षा इंतजामों की हुई समीक्षा

Dhanbad : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. 

 

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, और सुरक्षा घेराबंदी की स्थिति का जायजा लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पूजा समितियों के सदस्यों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जा रही है.

 

इसके अलावा पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर और पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. जहां पानी की गहराई अधिक है वहां खतरनाक क्षेत्रों की मार्किंग कर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं.

 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गहरे पानी वाले हिस्सों की घेराबंदी भी की जा रही है ताकि कोई व्यक्ति अनजाने में उस क्षेत्र में न जाए. यही नहीं छठ के दौरान घाटों के आसपास वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष यातायात योजना तैयार की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने यह भी बताया कि घाट परिसर में पटाखा छोड़ना पूर्ण रूप से वर्जित होगा और लाउडस्पीकर पर केवल छठ के पारंपरिक भक्ति गीत ही बजाने की अनुमति दी गई है. सभी प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.

 

साथ ही सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि छठ पर्व के दौरान अनुशासन और सहयोग बनाए रखें. विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें.

 

अभिभावकों से कहा गया कि वे अपने बच्चों की जेब में नाम पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में बच्चे की पहचान तुरंत हो सके. एसएसपी ने कहा छठ लोक आस्था का पर्व है .पुलिस का उद्देश्य है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में सूर्य उपासना का यह पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाएं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp