Dhanbad : रामनवमी को लेकर धनबाद जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में सरायढेला थाना से शुरू हुआ और बैंक मोड, भूली व धनसार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अखाड़ा समितियों से भी पुलिस बातचीत कर रही है और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करा रही है. आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
यात्री बसों के रूट में बदलाव
रामनवमी पर निकलने वाले जुलूसों की व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में यात्री बसों के परिचालन रूट में बदलाव किया है. शहरी क्षेत्र में रामनवमी के दिन दोपहर एक बजे से जुलूस की समाप्ति तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. ऑटो व टोटो के परिलन को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. उन्हें केवल तय रूटों पर ही चलने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रामनवमी पर विशेष चौकसी, जिले को 7 जोन में बांट पुलिस की तैनाती