ढोल-नगाड़ा के साथ पहुंची टीम, एक माह में सरेंडर करने की चेतावनी
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ के सख्ती शुरू कर दी है. बैंकमोड़ थाना व भूली ओपी पुलिस ने 23 जुलाई को वासेपुर स्थित प्रिंस खान के आवास पर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार में प्रिंस खान को जल्द आत्मसर्मण करने को कहा गया है. साथ यह चेतावनी भी दी कि यदि उसने एक माह के अंदर आत्मसर्मण नहीं किया, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी. दोनों थानों की पुलिस इश्तेहार चिपकाने के लिए ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची थी. इश्तेहार चिपकाने के बाद पुलिस ने पूरे वासेपुर मोहल्ले में ढोल-नगाड़ा बजाकर गैंगस्टर को सरेंडर करने की चेतावनी दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-held-hostage-in-power-house-looted-thousands/">धनबाद: बिजली घर में कर्मियों को बंधक बना हजारों की लूट [wpse_comments_template]
Leave a Comment