Search

धनबाद : संपत्ति से जुड़े अपराधों पर रोक के लिए पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को संपत्ति से जुड़े अपराधों पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस लाइन में सीनियर डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका व सुमित कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नए कानून बीएनएस के तहत संपत्तिमूलक अपराधों के अनुसंधान व साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को अपराध के घटनास्थल पर वीडियोग्राफी करने और वैधानिक अनुसंधान के माध्यम से साक्ष्य जुटाने का प्रशिक्षण दिया गया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि संपत्तिमूलक अपराधों से जुड़े मामलों को जल्दी निपटाएं और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. कहा कि अदालत में अभियुक्तों को सजा दिलाने में वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन बहुत सहायक होता है. हमारा उद्देश्य संपत्तिमूलक अपराधों की त्वरित जांच कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है. ताकि जनता में कानून व्यवस्था का विश्वास मजबूत हो सके. यह भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-warned-yogi-adityanath-said-keep-control-on-language/">इरफान

अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दी चेतावनी, कहा- भाषा पर रखें संयम, नहीं तो रांची लाकर कांके में भर्ती कराएंगे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp