Search

धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad:  वरीय अधिकरियों के निर्देश पर अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के निरसा थाना अंतर्गत छापेमारी की गयी. यह छापेमारी खुदिया कालीमाटी स्थित अशोक तिवारी के भट्ठा संकट मोचन में निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में की गई. यहां भारी मात्रा में अवैध कोयला पाया गया.

जब्त कोयला ECL को सौंपा

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई साइकिल और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. साथ ही पुलिस भट्ठा संचालक अशोक तिवारी और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. वहीं जब्त कोयले को ईसीएल मुगमा सिक्युरिटी के सहयोग से ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है. जांच जारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp