Dhanbad : झरिया के भौंरा जहाज टांड़ के रैयतों ने 14 अप्रैल को भौंरा थाने के सामने प्रदर्शन कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. ग्रामीण जमीन के बदले नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर 13 अप्रैल बुधवार को भौंरा 4 ए पेच में धरना पर बैठे थे. देर रात भौंरा पुलिस ने धरना पर बैठे किसान मोर्चा के नेता खेम लाल महतो, विशाल महतो और कार्तिक महतो को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया. किसान मोर्चा के नेताओं को हिरासत में लेने के बाद रैयत ग्रामीणों ने भौंरा थाने में प्रदर्शन किया. भौंरा पुलिस तीनों नेताओं को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि भौंरा जहाज टांड़ के रैयतों ने जमीन के बदले नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया. परंतु उन्हें ना नियोजन मिला और ना ही मुआवजा. ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और 13 अप्रैल को भौरा 4 ए पेच पर धरना दे रहे थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-55-trucks-are-standing-for-10-days-due-to-non-availability-of-coal-at-the-loading-point/">धनबाद
: लोडिंग प्वाइंट पर कोयला नहीं आने से 10 दिनों से खड़े हैं 55 ट्रक [wpse_comments_template]
धनबाद : पुलिस ने धरना पर बैठे किसान नेताओं को उठाया, विरोध में भौंरा थाना के सामने प्रदर्शन

Leave a Comment