Search

धनबाद: प्रेम रवानी के घर परिजनों से पूछताछ करने पहुंची पुलिस

Sindri : सिंदरी (Sindri) प्रेम रवानी हत्या मामले में उसके परिजनों से पूछताछ करने एवं साक्ष्य संकलन के लिए केस के अनसंधानकर्ता (आईओ) धनसार थाना प्रभारी राज कपूर रविवार 29 मई को बलियापुर थाना क्षेत्र के निमटांड़ स्थित उसके घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से गहन पूछताछ कर बयान दर्ज किया. आईओ आरोपियों के मुकुंदा स्थित आवास भी पहुंचे और जांच पड़ताल की.

  गिरफ्तार अजय महतो ने अपराध कबूला

उन्होंने बताया कि प्रेम रवानी की हत्या के मामले में उसके परिवार के लोगों का बयान लेने व साक्ष्य संकलन को आए हैं. मुख्य अभियुक्त अजय महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.  मौके पर मासस के बबलू महतो, जगदीश रवानी, मनबोध रवानी, विजय रवानी, संजय रवानी आदि मौजूद थे.

  24 मई को फोन पर बुलाया और मारपीट की

परिजनों के अनुसार प्रेमिका द्वारा फोन कर बुलाए जाने पर विगत 24 मई को प्रेम उससे मिलने भूदा गया था, जहां लड़की के परिवार वालों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में लाकर छोड़ दिया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निकाला कैंडल मार्च

इधर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग को लेकर कुसमाटांड़ के बाद रविवार 29 मई को परसबनिया पंचायत की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला और दास टोला, कुंभकार टोला, गोराई टोला, बाउरी टोला, दत्ता टोला आदि इलाकों का भ्रमण किया. महिलाएं प्रेम रवानी के हत्यारों को फांसी दो, आरोपियों को गिरफ्तार करो आदि नारे लगा रही थी. कैंडल मार्च में गीता देवी, सरस्वती देवी, अनीता देवी, मुनिया देवी, रंभा देवी, सुशीला देवी, मीरा देवी, सावित्री देवी, नमिता देवी, अनीता देवी, छवि देवी, गीता देवी, नुनीवाला देवी, सुलोचना देवी, लक्ष्मी देवी, संजू देवी, चंदा देवी, रेखा देवी, सोनाली कुमारी, रानी कुमारी, कमला कुमारी आदि शामिल थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/chetan-goenka-became-the-senior-vice-president-of-dhanbad-club-dr-purve-was-elected-as-the-secretary/">धनबाद

क्लब के वरीय उपाध्यक्ष बने चेतन गोयनका, सचिव डॉ पूर्वे चुने गए [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp