सभी धंधेबाज फरार, जोरापोखर थाना प्रभारी कर रहे छानबीन
Jorapokhar: पुलिस ने जोड़ापोखर थाना क्षेत्र जीतपुर जोरिया के निकट जंगल में रखा गया 12 टन अवैध कोयला जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का अनुमान है कि जंगल में रखा कोयला भौंरा से चोरी किया गया है. उस जगह पर महुआ का शराब बनाने का धंधा भी होता है, जिसमें कई लोग शामिल हैं. पुलिस ने छापा मारा तो सभी लोग फरार हो गए. थाना प्रभारी विनोद उरांव ने शनिवार 16 सितंबर को बताया कि जब्त कोयला किसका है, पता लगाया जा रहा है. धंधेबाजों को भी हर हाल में पकड़ा जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment