Dhanbad : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में झरिया पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी बादल कुमार को गुरुवार 14 अप्रैल को जेल भेज दिया है. बादल ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी बादल बुधवार 13 अप्रैल को ऊपर कुल्ही स्थित अपने पड़ोस की 9 साल की छात्रा को बहला-फुसलाकर चॉकलेट देने के बहाने घर ले गया था. बादल को ऐसा करते हुए छात्रा की सहेली ने देख लिया और घर वालों को सूचना दे दी. परिजन आरोपी के घर पहुंचे और बच्ची को सही सलामत घर ले आए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने झरिया थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. शिकायत के बाद ही पुलिस ने आरोपी बादल को उसके घर से दबोच लिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी मुहल्ले में आती जाती बच्ची के साथ छेड़खानी करता रहता है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-situation-improving-power-cut-for-two-and-a-half-hours-in-11/">धनबाद:
हालात में सुधार, 11 में ढाई घंटे कटी बिजली [wpse_comments_template]
धनबाद: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Comment