Dhanbad: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं. वहीं शनिवार को जिला शांति समिति की बैठक होनी है. इसे लेकर एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को लगातार से बातचीत में बताया कि पूजा पंडाल में या सड़क पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसकी तैयारी की जा रही है. बताया गया कि जिले में अतिरिक्त बल की मांग की गई है. सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं. जबकि महिला सुरक्षा के लिए खासा सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. महिला डेस्क भी रहेगा साथ ही पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य रहेगा.
इसे भी पढ़ें– ED ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान चार्जशीट के साथ अटैच किया
बताया गया कि संवेदनशील क्षेत्रो को भी चिह्नित किया जा रहा है. जहां विशेष सुरक्षा बल की तैनातगी रहेगी. साथ ही जिले को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. धनबाद, झरिया, कतरास और गोबिंदपुर, निरसा को अलग जोन में बांटा जायेगा. जहां मेजिस्टेट के साथ पुलिस बल रहेगी. साथ ही अलग से क्यूआरटी फ़ोर्स की तैनाती रहेगी, जो कंटोल रूम या कहीं से भी सूचना पर तुरंत पंहुचेगी. साथ ही टाइगर जवान की पेट्रोलिंग रहेगी. थानेदार भी अपने क्षेत्र के पंडालों पर गस्ती करेंगे. साथ ही पंडालों में सादे लिबास में भी महिला पुलिस और पुरुष पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पंडालों के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें– पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, शहरी नक्सलियों ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध को वर्षों तक रोके रखा