Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) रामनवमी, रमजान तथा सरहुल पर्व को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. सभी थाना क्षेत्र में अभी से चौकसी बरती जा रही है. थानों में अखाड़ा दल और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है. यह जानकारी बुधवार 22 मार्च को पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने दी. उन्होंने शुभम संदेश संवाददाता से बातचीत में बताया कि आज पुलिस लाइन में रामनवमी को लेकर मीटिंग की गई. मीटिंग में रामनवमी को लेकर सभी डीएसपी तथा संबंधित थानों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की नजर रहेगी. चप्पे चप्पे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी. डीजे पर रोक रहेगी तथा सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि 400 फोर्स की मांग की गई है. कहा कि जुलूस जिस रूट से निकलता है, उसी रूट से निकाला जाएगा. एसएसपी ने कोयलांचल वासियों से शांति पूर्वक रामनवमी मनाने की अपील की है. कहा कि रामनवमी में पुलिस हर चौक चौराहे पर नजर बनाए रहेगी. डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी.
झरिया थाना में हुई शांति समिति की बैठक
झरिया थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. झरिया अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, बिजली विभाग के जेई राकेश सिंह व विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय झरिया क्षेत्र के 25 अखाड़ा के अध्यक्ष बैठक में मौजूद थे.बै ठक में झरिया थाना प्रभारी ने लोगो से शांति पूर्वक रामनवमी मनाने की अपील की है. उन्होंने अखाड़ा के उस्तादों से अपील की है कि जुलूस में अपने खिलाड़ियों को एक पहचान पत्र दे, जिससे कोई वारदात होने पर उनसे सहयोग ले सकें. डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी. अखाड़ा कमेटी निर्धारित रूट का पालन करेगी.
गोशाला ओपी के एएसआई ने की अफवाहों से बचने की अपील
सिंदरी गोशाला ओपी प्रांगण में एएसआई सुनील बेसरा की अध्यक्षता में रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एएसआई ने बताया कि इन त्योहारों के मौके पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. शराब की अवैध बिक्री पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया के अफवाहों पर पुलिस को सूचना देने की बात कही है.
[wpse_comments_template]