धनबाद पुलिस इलेवन ने डीसीए प्रेसिडेंट इलेवन को हराया
Dhanbad :- डीसीए प्रेसिडेंट इलेवन ने टॉस जीता और धनबाद पुलिस इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. धनबाद पुलिस इलेवन ने एसएसपी संजीव कुमार की 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाए. इसके अलावा पीताम्बर खरवार ने 45 और रोहित रजक ने 11 नाबाद रन बनाए. डीसीए के राजन सिन्हा, बल शंकर झा, द्वारिका तिवारी और रत्नेश सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए. जवाब में डीसीए प्रेसीडेंट इलेवन सात विकेट पर 129 रन ही बना सकी. धर्मेंद्र कुमार ने 23, बाल शंकर झा ने 21, राजन सिन्हा ने 16, रत्नेश सिंह ने 11 और रविजीत सिंह डांग ने 13 नाबाद रन बनाए. पुलिस इलेवन के लिए विकास महतो आठ पर दो, रोहित रजक ने 18 पर दो, आर रामकुमार ने 27 पर एक और विकास कुमार ने 19 पर एक विकेट लिए. पुरस्कार वितरण समारोह में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस को लगातार तनावपूर्ण माहौल में कार्य करना पड़ता है. ऐसे आयोजन उन्हें मानसिक रूप से राहत प्रदान करते हैं. उन्होंने डीसीए को धन्यवाद दिया कि इस मैच के लिए अच्छा माहौल दिया. यह काबिले तारीफ है. उम्मीद करते हैं कि हमारे लड़कों ने इसका भरपूर आनंद उठाया होगा. आगे भी हम इस तरह खेलते रहेंगे. जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हमारे लड़कों ने बेहतर खेला. एक समय मैच हमारे हाथ से निकलता जा रहा था, लेकिन फिर गेंदबाजों ने अच्छा खेल कर हमें जीत दिला दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment