नेताओं को लगा जोर का झटका
जिले के ज्यादातर राजनीतिक दलों की नजर जिला परिषद सीट पर थी. लेकिन, जनता ने इन्हें नकार दिया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो अपनी बहू को जिप अध्यक्ष बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी बहू महुदा क्षेत्र से चुनाव हार गई हैं. टुंडी विधायक मथुरा महतो के भांजे एवं झामुमो के जिला सचिव पवन महतो के पुत्र विकास महतो राजगंज क्षेत्र से अपनी पारिवारिक सीट इस बार नहीं बचा सके. वे जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गए. भाजपा नेता देवाशीष पाल की पत्नी प्रियंका पाल जिप का चुनाव हार गई. यह भी पढ़ें : गैंगस्टर">https://lagatar.in/dhanbad-ats-engaged-in-settling-gangster-prince-khan-picked-up-12-operatives/">गैंगस्टरप्रिंस खान को निपटाने में जुटी एटीएस, 12 गुर्गों को उठाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment