Search

धनबाद : 937 सीटों पर 27 को मतदान, इसमें से 539 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

Dhanbad: डेढ़ माह से चल रहा पंचायत चुनाव अब अंतिम चरण में है. चौथे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार भी 25 मई, बुधवार को दोपहर तीन बजे थम गया. 27 मई को निरसा और गोविंदपुर प्रखंड के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनों प्रखंडों को मिला कर जिला परिषद की 8, पंचायत समिति सदस्य की 78, मुखिया की 66 तथा वार्ड सदस्य के 785 सीट सहित कुल 937 सीटों पर मतदान होगा. इसमें से 539 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. निरसा प्रखंड के वोटों की गिनती गुरुनानक कॉलेज भुदा और गोविंदपुर प्रखंड के वोटों की गिनती राजकीय पोलटेक्निक में 31 मई को की जाएगी. 24 मई को हुए तीन प्रखंड के वोटों की गिनती भी इन्हीं दो स्थानों पर 31 मई को होगी. जिले में 24 मई तक कुल 8 प्रखंड में मतदान हो चुका है. पांच प्रखंड का रिजल्ट भी आ चुका है.

 नेताओं को लगा जोर का झटका

जिले के ज्यादातर राजनीतिक दलों की नजर जिला परिषद सीट पर थी. लेकिन, जनता ने इन्हें नकार दिया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो अपनी बहू को जिप अध्यक्ष बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी बहू महुदा क्षेत्र से चुनाव हार गई हैं. टुंडी विधायक मथुरा महतो के भांजे एवं झामुमो के जिला सचिव पवन महतो के पुत्र विकास महतो राजगंज क्षेत्र से अपनी पारिवारिक सीट इस बार नहीं बचा सके. वे जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गए. भाजपा नेता देवाशीष पाल की पत्नी प्रियंका पाल जिप का चुनाव हार गई. यह भी पढ़ें : गैंगस्‍टर">https://lagatar.in/dhanbad-ats-engaged-in-settling-gangster-prince-khan-picked-up-12-operatives/">गैंगस्‍टर

प्रिंस खान को नि‍पटाने में जुटी एटीएस, 12 गुर्गों को उठाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp