Dhanbad : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर बुधवार को होगा. इसमें धनबाद जिले की सभी 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इसके लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां तीनों डिस्पैच सेंटरों से मंगलवार को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुईं. तीनों डिस्पैच सेंटरों पर अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय डिस्पैच सेंटरों पर सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, एसपी, डीएसपी, सभी आरओ समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी माधवी मिश्रा ने पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान कराने का निर्देश दिया. कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.
मतदान संपन्न कराने के लिए माईक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर दंडाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर कलस्टरों व इंरमीडिएट स्ट्रांग रूप में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है.मतदान केंद्रों में एएमएफ की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदातओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं. दिव्यांग मतदाताओं के व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. अगर मतदाता मतदान केंद्र तक पैदल आने में असमर्थ हैं या सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहते हैं, तो वैसे मतदाताओं के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं की मदद के लिए बूथों पर वोलेंटियर्स तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें : दूसरे चरण की चार सीटों पर महिला ही महिला को दे रही टक्कर
Leave a Reply