Nirsa : निरसा (Nirsa) प्रखंड के सिमुलदान में पानी की समस्या के समाधान के लिए गांव के नूतन तालाब का एमपीएल के सहयोग से जीर्णोद्धार होगा. ग्रामीणों की मांग पर जिप सदस्य संजय सिंह उर्फ पिंटू ने इसका निर्णय लिया है. उन्होंने 19 अप्रैल को जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी कर दिया. सिंह ने कहा कि वार्ड संख्या 9 में पानी की घोर किल्लत है. तालाब का जीर्णोद्धार होने से समस्या का समाधान हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि गांव में फिलहाल टैंकर से पीने के पानी की जरूरत पूरी की जा रही है. इस काम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का भी महत्वपूर्ण योगदान है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीएवी के संस्थापक महात्मा हंसराज की जयंती पर हवन व शांति पाठ
[wpse_comments_template]