Dhanbad : सीनियर सिटीजन उमा पांडेय ने चंद माह पूर्व वास्तु विहार, कोलाकुसमा, धनबाद में एक ब्यूटी पार्लर की स्थापना की है. इसका नाम पूजा मेकओवर एंड पार्लर है. विगत 8 जून गुरुवार को पूजा मेकओवर एंड पार्लर में समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि दिल्ली से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय मैगजीन की संपादक प्रीति पूजा तथा दुर्गापुर से सोना ब्यूटी थेरेपिस्ट, शिक्षाविद सुजाता सिंह, मेकअप आर्टिस्ट जया पूर्वे, मेकअप आर्टिस्ट सुजाता तिवारी तथा लेखक एवं सोशल एक्टिविस्ट अनिल पांडेय मौजूद थे.
उमा पांडेय ने कहा कि वह पूरी तरह घर का कामकाज संभालनेवाली गृहिणी हैं. उनकी पुत्री प्रीति पूजा ने उन्हें पार्लर खोलने के लिए प्रेरित किया. उम्र के चौथे पड़ाव पर उन्होंने व्यवसाय शुरू किया है. पार्लर में प्रशिक्षण भी दिया जाता है. साथ ही नये डिजाइन के श्रृंगार की सभी सामग्री उचित दाम पर मौजूद है. पार्लर द्वारा 800 रुपए का कार्ड भी जारी किया गया है. इससे हजारों रुपए के प्रसाधन कराए जा सकते हैं।
प्रीति पूजा ने कहा कि इस पार्लर में नारी सशक्तीकरण के अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे. न्होंने बी 4 यानी ब्यूटी एंड दि बेस्ट, बिजनेस बेकान कम्यूनिटी का झारखंड चैप्टर का भी लांच किया. बी – 4 कई राज्यों में कार्यरत है. इस अवसर पर सोना ब्यूटी थेरेपिस्ट को सम्मानित किया गया. कई पार्लर संचालिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया.सोना ब्यूटी थेरेपिस्ट ने कहा कि पूजा मेकओवर एंड पार्लर भविष्य में एक बहुत बड़ा केंद्र होगा.
[wpse_comments_template]