Search

धनबाद : पोषण सखियों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुनाया दुखड़ा

Dhanbad : झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ का प्रतिनिधिमंडल 8 अप्रैल को बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से दिल्ली स्थित मंत्रालय में मिला और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया. पोषण सखियों ने बताया कि महिलाओं के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. राज्य सरकार के निर्णय की वजह से 10 हजार 388 पोषण सखी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. पोषण सखियों को 24 मार्च को चयनमुक्त होने का पत्र दे दिया गया है.  पोषण सखियों ने कहा कि वे बहुत उम्मीद लेकर दिल्ली आई हैं. मंत्री से कहा कि आप भी महिला हैं. पूरा विश्वास है कि आप हमारी विनती सुनेंगी. 10 हजार महिलाओं को बेघर नहीं होने देंगी. संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने बताया कि स्मृति ईरानी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों के लिए कुछ करती हूं. झारखंड में बहुत सारे पद खाली हैं. आप लोगों को किसी विभाग में समायोजन करूंगी. साथ ही कहा कि 10 हजार 388  महिलाओं की बेरोजगारी की बात है, टूटने नहीं दूंगी. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश सचिव रजनी कुमारी एवं अंजनी कुमारी भी मौजूद थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-crowds-of-worshipers-gathered-in-mosques-on-the-first-friday-of-ramzan/">धनबाद

: रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़ [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp