Dhanbad : शहर में ठगी और छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड और डीजीएमएस कॉलोनी का है. यहां गुरुवार को दो अलग-अलग वारदातों ने लोगों को दहशत में डाल दिया.
पहली घटना : वृद्धा से ठगी पुलिस लाइन रोड की रहने वाली वृद्धा शोभा रानी सरकार को तीन ठगों ने खुद को अधिकारी बताकर अपना शिकार बनाया. शोभा रानी रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. उनके गले में सोने की चेन और हाथों में शाखा-पोला थे. इस दौरान एक व्यक्ति उन्हें घर के पास से बुलाकर ले गया और कहा कि एक बड़े अधिकारी ने उन्हें बुलाया है. जैसे ही वह सड़क पर पहुंचीं, वहां तीन लोग पहले से मौजूद थे. उन्होंने खुद को अधिकारी बताकर कहा कि बाहर गहने पहनना सुरक्षित नहीं है, इन्हें उतारकर सुरक्षित रखें. इसके बाद वो उनके झांसे में आ गईं और गहने उतार दिये. इसके बाद तीनों ठग गहने मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी शोभा रानी की बहू तापसी मंडल सरकार ने दी.
दूसरी घटना : महिला से चेन स्नैचिंग दूसरी घटना डीजीएमएस कॉलोनी में हुई, जहां स्कूल से लौट रही उमा देवी बनर्जी के गले से बाइक सवार बदमाश चेन झपटकर फरार हो गया. हालांकि चेन सिटी गोल्ड की थी, जिससे ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ. लेकिन महिला मानसिक रूप से काफी आहत हैं.
जांच में जुटी पुलिस दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालने शुरू कर दिये. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा.
Leave a Comment