Dhanbad : गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में 10 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोपी सहायक पोस्ट मास्टर सुमित सौरभ कुमार विभागीय जांच शुरू होने और मामला सीबीआई तक पहुंचने के बाद वह फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा होने के बाद पहले सहायक पोस्ट मास्टर सुमित सौरभ कुमार का झरिया उप डाकघर में तबादला किया गया. लेकिन उसने झरिया में ज्वाइन नहीं किया. विभाग के अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं. उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. इधर, धनबाद के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने आरोपी सुमित सौरभ कुमार का वेतन रोकते हुए इसकी लिखित सूचना मुख्यालय को दे दी है. विभाग में चर्चा है कि रांची मुख्यालय से डाक विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम जांच के लिए जल्द ही धनबाद आएगी. पहले हुई जांच में 20 लाख रुपए की रिकवरी हुई थी. जांच में पता चला है कि घोटाले की रकम 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. सरकारी फंड का पैसा सुमित सौरभ ने गोविंदपुर में उप डाकघर में रहते फर्जी खाता खुलवा कर ट्रांसजेक्शन कर दिया. इस घोटाले में अब तक एक दर्जन लोगों का नाम सामने आ चुका है. सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
हेमंत की रिहाई के लिए झामुमो नेताओं ने की सत्यनारायण पूजा
Dhanbad : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई के लिए झामुमो नेताओं ने रविवार को हीरापुर स्थित हरि मंदिर में भगवान सत्यनारायण की पूजा की. पूजा के बाद हवन व आरती हुई. पार्टी नेतृत्व से मिले दिशा-निर्देश के बाद से झामुमो नेता व कार्यकर्ता धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. झामुमो के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने बताया कि भाजपा व केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डालवा है. हेमंत सोरेन को जेल से मुक्त कराने के लिए झामुमो के लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. सहाय ने कहा कि भाजपा की इस कायराना हरकत का जवाब जनता आगामी चुनावों में देगी. लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर गठबंधन की जीत होगी. विधानसभा चुनाव में भी बड़ी बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएंगे. जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र को कुचलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है. बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन बाइज्जत बरी होकर फिर से झारखंड का विकास करने में लगेंगे. मौके पर नीलम मिश्रा, मुकेश सिंह, प्रकाश नोनिया, मंटू चौहान समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास : विशुनपुर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी समेत 3 खबरें एक साथ