Search

धनबाद : सिंदरी में बिजली संकट, हर रात तकलीफ में गुजार रहे लोग

दिन में स्थिति ठीक, शाम होते ही शुरू हो जाती है आंखमिचौली

Sindri : सिंदरी टाउनशिप के लोग पिछले एक महीने से दिन में नहीं सिर्फ रात में बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. शाम होते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो जाती है. वहीं, बिजली रानी के दर्शन होने पर लो वोल्टेज के चलते बत्ती की मद्धिम रोशनी परेशान करती है. क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता से लेकर महाप्रबंधक तक को इसकी जानकारी है, फिर भी समस्या जस की तस है. गड़बड़ी दूर करने के लिए सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने भी जेबीवीएनएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सिंदरीवासी एफसीआईएल के बंद होने से पहले की बिजली व्यवस्था भुला नहीं पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जेबीवीएनएल एफसीआईएल के समय वाली बिजली व्यवस्था तो नहीं दे सकता है, कम से कम कामचलाऊं बिजली भी तो दे, तो काफी है. समस्या दूर करने के लिए कई बार उच्चस्तरीय बैठकें हुईं, फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. ओवरलोड का बहाना बनाकर बिजली विभाग के जिम्मेदार लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात नहीं दिला पा रहे हैं. रोज रात में बिजली रानी गायब हो जाती हैं और विभाग के स्थानीय कर्मी फॉल्ट ढूंढते रह जाते हैं. इधर, झरिया क्षेत्र के कार्यपालक विद्युत अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने आश्वस्त किया है कि अगले दो-तीन में समस्या दूर कर ली जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-political-parties-have-marginalized-the-bengali-language-bengu-thakur/">धनबाद

: राजनीतिक दलों ने बांग्ला भाषा को हासिए पर ला दिया- बेंगू ठाकुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp