Search

धनबाद : मोदीडीह कॉलोनी की बिजली गुल, ग्रामीणों ने पीओ कार्यालय घेरा

Baghmara : बीसीसीएल एरिया नंबर 4 की केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में 5 अप्रैल की रात से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे गुस्‍साए ग्रामीणों ने गुरुवार, 7 अप्रैल को केशलपुर वेस्ट मोदीडीह परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. कोलियरी के इंजीनियर को देर तक घेरे रखा और खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल, मंगलवार की रात केशलपुर कोलियरी में चोरी की घटना हुई थी. उसके बाद से श्रमिक कॉलोनी में बिजली नहीं है. पूरा इलाक़ा अंधेरे में है. इससे ग्रामीणों मे बीसीसीएल अधिकारियों के प्रति आक्रोश है. समस्या को लेकर ग्रामीण झींझी पहाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया जनता मजदूर संघ के अमलेश सिंह के नेतृत्व में वेस्ट मोदीडीह परियोजना ऑफिस पहुंचे और कोलियरी इंजीनियर शशि कुमार के चेंबर में घुसकर बिजली बहाल करने के लिए अब तक की कार्रवाई की जानकारी मांगी. कुछ ग्रामीण परियोजना मैनेजर संजय सिंह को बुलाने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों का गुस्सा देख इंजीनियर शशि कुमार ने मैनेजर संजय सिंह को फोन कर ऑफिस आने का ‍आग्रह किया.

72 घंटे में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्‍वासन

मैनेजर संजय सिंह के आने के बाद ग्रामीणों के साथ उनकी वार्ता हुई. मैनेजर ने 72 घंटे के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, रात में नाइट गार्ड की तैनाती, तीनों शिफ्ट के सुपरवाइजर का नाम और मोबाईल नंबर बत्ती घर के बोर्ड पर लिखने का आश्‍वासन दिया. इसके साथ ही अन्‍य समस्‍याओं के समाधान की भी बात कही इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284565&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ मासस ने दिया धरना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp