Gomoh /Sindri : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गोमो रेलवे फुटबॉल रेलवे मैदान स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय के समीप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से ध्वज पदयात्रा निकाली गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर ध्वजा लगा कर नारेबाजी करते लोग चल रहे थे. जुलूस में शामिल श्रद्धालु ध्वजा पताका लहराते हुए जय माता दी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ए के पालित, सचिव श्रीकांत मंडल, सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के प्राचार्य त्रिपुरारी कर्ण ने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनादी. ध्वज जुलूस गोमो के जीतपुर,पुरानी बाज़ार, सदानंद झा रेलवे मार्केट लोको बाज़ार, खेशमी, आज़ाद नगर,गुनघुसा, नया बाज़ार, हटिया टांड़ होते हुए बिशुनपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचा, जुलूस में शामिल सदस्यों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर गोमो रेलवे के चीफ यार्ड मास्टर बी सी मंडल, सुनील मंड़क, मनोज लाल तुरी, रुपेश गुप्ता, पंकज ठाकुर, गोपल कुमार, सतीश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने किया नगर भ्रमण

सिंदरी : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में हिंदू नववर्ष पर छात्र छात्राओं ने सिंदरी शहरपुरा बाजार का भ्रमण करते हुए प्रभातफेरी निकाली. दीप प्रज्ज्वलन व वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि कमेटी के उपाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार ने कहा कि नववर्ष हमारे शरीर में नयी ऊर्जा का संचार करता है. इससे हमें लक्ष्य भेदने की शक्ति मिलती है. इस मौके पर शिक्षक भास्कर झा व छात्रा साक्षी कुमारी ने हिंदू नववर्ष की महत्ता बताई. एकल गीत शिक्षक सत्येंद्र तिवारी ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार, सचिव शशिभूषण गुप्ता, स्कूल प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, उपप्राचार्या रंजना सिंह, बेनी माधव झा के सहित विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे.
[wpse_comments_template]