धनबाद: प्रभुनाथ सिंह ने व्यवसायियों के हित में उठाये थे ऐतिहासिक कदम

Sindri : समाजसेवी सह सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रथम अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह को 7 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. गुरुवार 29 जून को एक समारोह में दिवंगत नेता के पुत्र पूर्व पार्षद दिनेश सिंह व कामेश्वर सिंह सहित कई लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह नगर निगम के वार्ड नं 55 के पूर्व पार्षद कार्यालय में आयोजित किया गया था, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि वह पिता के पदचिन्हों पर चलकर गरीबों की सेवा करते रहेंगे. अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह द्वारा किए गए कार्य सिंदरीवासी कभी भूल नहीं सकेंगे. उन्होंने सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पद रहते हुए कई ऐतिहासिक कदम उठाकर व्यवसायियों के हित में काम किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment