Maithon : कुमारधुबी के गुरु नानक मिशन स्कूल में रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. दरबार साहिब अमृतसर से भाई सुखवंत सिंह के नेतृत्व में आए रागी जत्था ने सबद कीर्तन व गुरुवाणी पाठ से संगत को भाव विभोर कर दिया. "हम एह काज जगत मोह आए धर्म हेतु गुरुदेव पठाये"…, "तहीं प्रकाश हमारा भयो पटना शहर विखे पव लेयो"…, "मितर प्यारे ने हाल मुरीदा दा कहना"… जैसे सबद कीर्तन ने श्रद्धालुओं को जोड़े रखा. दरबार साहिब अमृतसर से आए कथा वाचक ज्ञानी मान सिंह ने कथा के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था ‘इन पुत्रण के शीश पर वार दिए सूत चार, चार मुए तो क्या भया, जीवत कई हजार’. गुरु गोविंद सिंह जी ने मानवता धर्म के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया. लेकिन आज की युवा पीढ़ी उनकी कुर्बानियों को भूला कर नशे की लत में पड़ रही है. केश कत्ल करा रहे हैं. अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को गुरुओं के इतिहास बताएं. उनकी कुर्बानियों को बताएं. बच्चों को अमृतपान करा कर खालसा सजाएं. सबद कीर्तन में कुमारधुबी,चिरकुंडा, मुगमा, निरसा, धनबाद, बराकर, कुल्टी आदि जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं के बीच गुरू का लंगर वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्त्री सत्संग सभा सहित सभी सिख संगत का सराहनीय योगदान रहा. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/instructions-for-change-in-rules-for-bridge-construction/">मंत्री
दीपिका पांडेय ने पुल निर्माण के लिए नियमों में बदलाव का दिया निर्देश
धनबाद : कुमारधुबी में हर्षोल्लास के साथ मना गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व

Leave a Comment