प्रतिभा के दम पर बनाई है पहचान, क्षेत्र में खुशी
प्रेम चंद साव काफी प्रतिभाशाली हैं. अपनी मैट्रिक परीक्षा में श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय से सन् 2012 बैच के टापर रह चुके हैं. वह बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के एम एस सी गणित विभाग के प्रथम बैच 2017-2019 के प्रतिनिधि भी चुने गये थे. उन्होंने अपने खुद के कोचिंग आरुणि आश्रम में पिछले 9 वर्षों से पढ़ाकर कई विद्यार्थियों को मैट्रिक टापर बनाया है और विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कराकर पास भी कराया है. उनकी इस सफलता के क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है. श्री साव ने बताया कि मुख्यमंत्री या कैबिनेट मिनिस्टर का पद मिलेगा, इस बात का अंतिम निर्णय युवा सदन के अधिकृत लोग करेंगे. उन्होंने आरगेनाइजिंग टीम को धन्यवाद कहा है. यह भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/the-country-has-seen-puja-how-to/">देशने देखे हैं `पूजा` कैसे-कैसे ! [wpse_comments_template]

Leave a Comment