Search

धनबाद: बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने पर घरों में लगेगा प्रीपेड मीटर : जीएम

Dhanbad: घरों में बिजली का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के लिये राहत की खबर है. जिले में प्रीपेड मीटर लगाने की चर्चा पर विराम लग गया है. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले बिजली की व्यवस्था सुधारना है. उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिले, शहर के सभी स्थानों पर एबी वायर लग जाए, अंडरग्राउंड केबुल का काम पूरा हो जाए तो प्रीपेड मीटर की बात कर सकते हैं. सारा काम अभी चल रहा है. इसमें समय लगेगा. रही बात प्रीपेड मीटर लगाने की तो अभी तक तो एजेंसी का ही चयन नहीं हुआ है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वे का काम होगा. उसके बाद प्रीपेड मीटर लगेगा, जिसमें एक से दो साल का वक्त लग सकता है. तब तक उपभोक्ताओं को पुराने मीटर से ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा. अभी राज्य की राजधानी में ही सर्वे का काम शुरू नहीं हुआ है. इसके बाद जमशेदपुर है, तब धनबाद का नाम आता है. इस संबंध में ऊर्जा विभाग के जीएम अजित कुमार ने बताया कि पहले बिजली चोरी बंद करने के सारे उपाय करने हैं. उसके बाद ही प्रीपेड मीटर लगाने का काम होगा. यह कब होगा, अभी बताना मुश्किल है. अभी हमलोगों के पास कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-early-morning-the-team-appealed-to-the-chief-minister-to-open-the-park/">धनबाद:

सुबह-सवेरे टीम ने की मुख्यमंत्री से पार्क खोलने की अपील [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp