Search

धनबाद : नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, नवंबर तक आयोग को वोटर लिस्ट भेजेगा प्रशासन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-two-friends-were-going-to-visit-durga-puja-fair-by-bike-died-due-to-collision-with-boring-car/">(Dhanbad)

जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. डीसी संदीप सिंह ने 6 अक्टूबर को समाहरणालय में विभगीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसम बताया गया कि मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन 7 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस पर 22 अक्टूबर तक लोगों की आपत्तियां प्राप्त कर उनका निष्पादन किया जाएगा. 28 अक्टूबर को आयोग के अनुमोदन के बाद 29 अक्टूबर को मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 7 नवम्बर को चुनाव आयोग को मतदाता सूची भेज दी जाएगी. वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन व आधार पत्रक की तैयारी 7 से 17 अक्टूबर तक, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 अक्टूबर, दावा एवं आपत्ति 4 नवंबर तक प्राप्त करने के बाद अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची 7 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी.

अंचल अधिकारियों को मिला ये निर्देश

उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलों के सीओ को 11 अक्टूबर से एंट्री भेजना तथा 14 अक्टूबर तक सभी मतदान केंद्र के लिए आधार पत्रक एनआईसी, धनबाद को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचल अधिकारी को शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने की बात भी कही.

सरकारी भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट भेजें सीओ

डीसी संदीप सिंह ने अंचल अधिकारियों के साथ बैठक  कर सरकारी भूमि को एनजीडीआरएस (नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम - राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली) की प्रतिबंधित सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया. प्रतिबंधित सूची में अब तक दर्ज सरकारी भूमि की इंट्री का सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही छात्रों का निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-accused-of-shooting-the-youth-near-the-puja-pandal-in-bhistipada-went-to-jail/">धनबाद

: भिस्तीपाड़ा में पूजा पंडाल के पास युवक को गोली मारने का आरोपी गया जेल  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp