18 से 23 अप्रैल तक नामांकन
डीसी ने कहा कि पहले चरण का नामांकन 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा. स्क्रूटनी 25 और 26 को, नाम वापसी 27 और 28 को, चुनाव चिन्ह की घोषणा 29 अप्रैल को होगी. मतगणना नेहरू कम्प्लेक्स, कोयला नगर में होगा. एक जनवरी 2022 तक जिन प्रत्याशियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज है, वे ही नामांकन कर सकेंगे. चुनाव को लेकर सभी कोषांग का गठन हो चुका है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसे लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी केंद्रों पर दिव्यांग और सीनियर सिटीजन के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. मैन पावर के हिसाब से मॉडल बूथ तय किए जायेंगे. चलंत मतदान केंद्र की भी व्यवस्था रहेगी.सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अधिक रहती है. इसे देखते हुए नामांकन के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सुरक्षा बलों के अलावा दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नामांकन स्थल से लेकर आसपास के सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशियों सहित सिर्फ तीन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान नामांकन स्थल के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. नामंकन के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.नामांकन के लिए ये सब जरुरी
पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को घोषणा पत्र देना होगा, इसके लिए दो कटेगरी बनाई गई है. जिसमें वार्ड सदस्य के उम्मीदवार स्वयं घोषणा पत्र लिखकर दे सकते हैं , वहीं मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिप सदस्य को प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी या नोटरी द्वारा जारी घोषणा पत्र देना होगा. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति देनी होगी. नामंकन के लिए सामान्य श्रेणी के वार्ड सदस्य उम्मीदवार को 100 रुपया, एसटी, एसी और ओबीसी की महिला को 50 रुपया, मुखिया पद के उम्मीदवार को 250 तथा आरक्षित कोटि की महिलाओं को 125, पंस सदस्य को 250 तथा आरक्षित कोटि की महिलाओं को 125, जिप सदस्य को 500 तथा आरक्षित कोटि की महिलाओं को 250 रुपया देना होगा.उम्मीदवारों के खर्च का हिसाब
पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी उम्मीदवारों के खर्च का लिमिट तय किया है. इसके अनुसार वार्ड सदस्य 14 हजार, मुखिया 85 हजार, पंस सदस्य 71 हजार, जिप सदस्य के लिए 2 लाख 14 हजार तक राशि खर्च करने की अनुमति दी गई है. वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में इससे अधिक राशि खर्च नहीं कर सकेंगे.पहले चरण में 641 केंद्रों पर मतदान
पंचायत चुनाव के पहले चरण में तोपचांची में 326, टुंडी में 203 तथा पूर्वी टुंडी के 112 केंद्रों पर मतदान होगा. जिसमें 1 लाख 19 हजार 923 पुरुष तथा 1 लाख 10 हजार 281 महिला एवं 3 ट्रांसजेंडर मतदाता भाग लेंगे. तोपचांची में वार्ड 326, पंचायत 28, पंचायत समिति 33 तथा जिला परिषद् की संख्या तीन हैं. इस तरह टुंडी में 203, 17, 20 एवं 2 तथा पूर्वी टूंडी में 112, 9, 11 एवं एक जिला परिषद की सीट है. तीनों प्रखंडों का इतिहास नक्सली गतिविधियों वाला है, इसलिए सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है. आधे से अधिक मतदान केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं. अन्य 7 प्रखंडों की सूचना नामंकन से पूर्व उपलब्ध कराई जाएगी.मुख्यालय से विशेष सुरक्षा बल की मांग
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गांव और बूथों की पड़ताल पुरानी घटनाओं के आधार पर की गई है. जिसमें तोपचांची में सामान्य 30, संवेदनशील 146, अति संवेदनशील 150 बूथ है. उसी प्रकार टुंडी में 75, 19 और 109 तथा पूर्वी टुंडी में 5, 69 और 38 बूथ शामिल है. इसे देखते हुए मुख्यालय से विशेष सुरक्षा बल की मांग की गई है. जिसमें आर्मड फ़ोर्स, जैप के जवान, कोबरा बटालियन आदि शामिल है. इसका अलावा सभी बूथों पर जिला पुलिस के जवान भी रहेंगे. जिला कंट्रोल रूम के साथ ब्लाक स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस तैयार है. लोग निर्भीक होकर मतदान करेंगे. इसकी पूरी तैयारी है. यह भी पढ़ें : किसकी">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">किसकीनजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]

Leave a Comment