Dhanbad : धनबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं. धनबाद के डीडीसी सन्नी राज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव संचालन के लिए 13 कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारी व सहयोगी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. नामांकन के लिए कमरों का चयन कर लिया गया है. मतगणना गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक भवन में की जाएगी.
डीडीसी ने बताया कि धनबाद नगर निगम के सभी 55 वार्डों में 23 के 8,97,936 मतदाता व चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्डों में 37,006 मतदाता 23 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतों की गिनती 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से होगी. मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. नामांकन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक, 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 6 फरवरी नाम वापसी की तिथि व 7 फरवरी को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन होगा .
मेयर व पार्षदों के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी
धनबाद नगर निगम के मेयर पद के लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, नगर निगम के सभी वार्डों के लिए अलग-अलग बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे. वहीं, वार्ड वार निर्वाची पदाधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है. मेयर, नगर परिषद के अध्यक्ष व सभी वार्ड पार्षदों का नामांकन समाहरणालय परिसर में निर्धारित कमरों में किया जाएगा.
मतदाताओं व बूथों का विवरण
धनबाद नगर निगम में पुरुष मतदाता 4,71,279,व महिला मतदाता 4,26,624 व थर्ड जेंडर 33 हैं. कुल मतदाता 8,97,936 हैं. वहीं, चिरकुंडा नगर परिषद में पुरुष मतदाता 18,639 , महिला मतदाता 18,367 यानी कुल मतदाता 37,006 हैं. धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 471 भवनों में 974 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि चिरकुंडा नगर परिषद के 32 भवनों में 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रेसवार्ता में एसडीओ लोकेश बारंगे, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment