Search

धनबाद  : झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट महुदा के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Baghmara : स्वयं सेवी संस्था झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष, समाजसेवी शंकर रवानी ने अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया है.  उनका त्याग पत्र मंजूर भी कर लिया गया है.  यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ट्रस्ट के सचिव हलीमा एजाज ने दी. उन्होंने बताया कि श्री रवानी झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थाक अध्यक्ष रहे हैं. उनके नेतृत्व में ट्रस्ट ने झारखंड के दस जिलो में काम किया. उनके सघन कार्य को देखते हुए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा उन्हें बाल कल्याण समिति बोकारो जिला का अध्यक्ष बनाया गया है.  चूंकि बाल कल्याण समिति सरकारी पद है. इसीलिए नियमतः श्री रवानी ने स्वेच्छा से झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष के पद से त्याग पत्र दिया है, जिसे बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने स्वीकार कर लिया है. हलीमा एजाज ने बताया कि श्री रवानी का मार्गदर्शन एवं सहयोग हमेशा मिलता रहेगा. यह भी पढ़ें :  जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-ajsu-told-the-workers-how-to-become-a-leader/">जामताड़ा

: आजसू ने कार्यकर्ताओं को बताए नेता बनने के गुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp