Search

धनबाद : अध्यक्ष राजेश जायसवाल बने लायंस क्लब के जॉन चेयर पर्सन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) रांची में आयोजित प्री कैबिनेट मीटिंग में नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विवेक चौधरी ने गोविंदपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल को सत्र 2022 23 के लिए जॉन चेयर पर्सन मनोनीत किया है. सेवा कार्य में उनकी सक्रियता को देखते हुए इन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है. उनके अधीन गोविंदपुर, बलियापुर ,सिंदरी ,धनबाद ब्लैक डायमंड क्लब है. जॉन चेयर पर्सन मनोनीत किए जाने पर गोविंदपुर के सदस्यों ने खुशी जाहिर की. पूर्व जिला पाल लायन आरपी सरिया ,लायन डॉक्टर यू एल विश्वकर्मा, लायन रोशन कुमार अग्रवाल, लायन कमल अग्रवाल, लायन केडीएन आजाद, लायन एल एन सेन, लायन कैलाश दुदानी ,लायन डॉक्टर आर के शर्मा, लायन सतीश सरिया, लायन ईशा समीम ,लायंस क्लब सिंदरी के लायन प्रशांत पांडे ,लायन दीपक कुमार दीपू, बलियापुर क्लब के गिरधारी लाल अग्रवाल ,कल्याण भट्टाचार्य, धनबाद से क्लब से लायन सोमनाथ पूर्थी, रीजन चेयरपर्सन दिनेश पुरी, लायन दीपक उदानी ,कतरास क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लायन राजेश कुमार जायसवाल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-even-after-the-demand-of-the-deo-only-10-principal-examiners-and-co-examiners-gave-clarification/">धनबाद:

डीईओ के मांगने पर भी मात्र 10 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षकों ने दिया स्पष्टीकरण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp