Search

धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप :  अविष्कार ने डीपीएस व नालंदा मीडिया इलेवन ने एमपीएल को हराया

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद प्रेस क्लब की तरफ से मीडिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 10 जनवरी को रेलवे स्टेडियम में दो मैच खेले गए. पहले मैच में अविष्कार मीडिया इलेवन ने डीपीएस इलेवन को 3 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अविष्कार मीडिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. उसने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए. नीरज कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस मीडिया इलेवन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. इस रोमांचक मैच में अविष्कार मीडिया इलेवन के कप्तान लोकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. दूसरा मैच नालंदा मीडिया इलेवन और एमपीएल मीडिया इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें नालंदा मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 274 रन बनाए.. जवाब में एमपीएल की पूरी टीम 91 रन पर सिमट गई. इस एकतरफा मुकाबले में नालंदा मीडिया इलेवन 183 रन से जीत हासिल की. इस मैच में उत्तम सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 94 रन बनाएं इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके. इस शानदार पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान के संपादक स्थानीय प्रभाकर सिंह, शुभम संदेश अखबार के स्थानीय संपादक ज्ञान वर्धन मिश्रा, बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा, इसके अलावा स्पॉन्सर में अविष्कार डिगोनिस्ट के एमडी देवेंद्र तिवारी, नमन ऑपसेट का सुनील अग्रवाल, एमपीएल के पीआरओ अजय सिन्हा आदि मौजूद थे. 11 जनवरी को पहला मैच सूर्या रियलकंन मीडिया इलेवन और टाटा स्टील मीडिया इलेवन, जबकि दूसरा मैच नमन ऑफसेट मीडिया इलेवन और 99 ग्रुप  मीडिया इलेवन के बीच खेला जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp