पुजारियों में डर है : अमरीश पाठक
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/amrish-300x300.jpg"
alt="" width="300" height="300" />
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ झारखंड के प्रवक्ता अमरीश पाठक ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण पुजारियों के बीच संकट की स्थिति रही है. पुजारियों का पूजा - पाठ से घर का खर्च निकलता है , लेकिन इस कोरोना माहमारी में पूजा -पाठ बंद है. मंदिर के पुजारियों में डर है कि कहीं मंदिर फिर न बंद न हो जाए और परिवार चलाना मुश्किल हो जाए . हमें भी भत्ता मिले : रत्नेश मिश्रा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ratnesh-143x300.jpg"
alt="" width="143" height="300" />
पंडित रत्नेश मिश्रा का कहना है कि इस महामारी ने जन -जीवन अस्त - व्यस्त कर दिया है. मुख्य रोजगार पूजा -पाठ है और यही बंद हो जाएगा, तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है, लेकिन कभी कोई व्यवस्था नहीं हो पाई. सरकार से मांग करते हैं कि मंदिर में पूजा -पाठ कराने वालें को मासिक भत्ता दिया जाए. आर्थिक संकट में आ जाएंगे: अनिल पाठक
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/anil-300x300.jpg"
alt="" width="300" height="300" />
पंडित अनिल पाठक ने कहा कि मंदिर बंद नहीं करना चाहिए. मंदिर बंद होने से पुजारी आर्थिक संकट में आ जाएंगे . पुजारियों का पूजा पाठ ही आधार है. यही आय का स्रोत है : मुरलीधर मिश्रा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/murlidhar-244x300.jpg"
alt="" width="244" height="300" />
पंडित मुरलीधर मिश्रा ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा. मंदिरों में पूजा - पाठ हो रहा है. मास्क ओर सेनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है. सरकार से मांग है कि मंदिर बंद न करें . क्योंकि यही आय का स्रोत है. यह भी पढें : अवैध">https://lagatar.in/nirsa-illegal-excavation-again-took-ones-life/">अवैधउत्खनन ने फिर ले ली एक की जान Dhanbad: Priest worried due to Corona`s grip

Leave a Comment