Dhanbad:- अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद से मिलकर शिक्षा एवं शिक्षक हित के विभिन्न विषयों पर वार्ता की. प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2015 एवं 2016 में नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन, मध्याह्न भोजन संचालन में परेशानी पर बातचीत की. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में राज्य स्तरीय बैठक चल रही है. जल्द ही समस्या समाधान हो जाएगा. एसएमसी खाता में विद्यालय अनुदान की राशि के निकासी में प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा अनावश्यक विलंब पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही गई. विलंब अधिक होने की स्थिति में प्रखंड संसाधन केंद्र के संबंधित कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. ग्रेड 4 एवं ग्रेड 7 में भूतलक्षी प्रोन्नति हेतु निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक रिक्ति उपलब्ध नहीं कराए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने जल्द ही रिक्ति उपलब्ध कराने की बात कही. विद्यालयों में डीएमएफटी फंड से बेंच डेस्क एवं मध्याह्न भोजन बैठ कर करने हेतु आवश्यक शेड की मांग की गई. प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, राजकुमार वर्मा,शंभू शरण अम्वष्ट, मो0 शहीद, नरेश पासवान,सुनील कुमार, विजय कुमार शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-drda-director-increased-the-problems-of-electricity-workers/">धनबाद
: डीआरडीए डायरेक्टर ने बढ़ाई बिजली कर्मियों की परेशानी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-drda-director-increased-the-problems-of-electricity-workers/">
धनबाद : प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएसई से की समस्याओं पर बातचीत

Leave a Comment