Search

धनबाद : प्रधानमंत्री ने एमपीएल रेलवे साइडिंग का किया ऑनलाइन उद्घाटन

पीएम  की गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल योजना का पहला प्रोजेक्ट बना एमपीएल 

Nirsa : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह मैथन थर्मल पावर रेलवे साइडिंग का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसके साथ ही एमपीएल रेलवे साइडिंग पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल योजना का पहला प्रोजेक्ट बन गया. अब एमपीएल में सीधे रेलवे रैक से कोयले की आपूर्ति हो सकेगी. इस अवसर पर एमपीएल परिसर में मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एमपील के पदाधिकारियों के साथ साथ रेलवे और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भाग लिया. एमपीएल के पदाधिकारी डीके गंगवार ने कहा कि एमपीएल के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला प्रोजेक्ट एमपीएल बना. इसके लिए एमपीएल के सभी कर्मी और पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. हमलोगों का प्रयास था कि जल्द से जल्द एमपीएल में रेलवे के रास्ते कोयले की आपूर्ति हो, जो आज साकार हो गया. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से एमपीएल को महीने में 400 करोड़ की अतिरिक्त बचत होगी. पहले एमपीएल को 700 करोड़ रुपये का लाभ मिल रहा था. गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल के तैयार हो जाने पर यह लाभ 1100 करोड़ पहुंच गया है. यह प्रधानमंत्री की बहुआयामी सोच का नतीजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमदाबाद से सुबह करीब 9 बजकर 31 मिनट पर रिमोट का बटन दबाकर पूरे देश में 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसमें थापरनगर गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल भी शामिल है. एमपीएल में आयोजित समारोह में कंपनी के डीआर शर्मा, रेलवे के सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, चैंबर के सुकुमार अग्रवाल, मुरली किशोर साव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-married-woman-commits-suicide-by-hanging-herself-in-dumri/">गिरिडीह

: डुमरी में विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp