Maithon : मासस का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को चिरकुंडा के डुमरकुंडा में हुआ. सम्मेलन में धनबाद लोकसभा सीट से मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी और निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे. चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की गई. निर्णय हुआ कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील करेंगे. अरूप चटर्जी ने केंद्र सरकार खासकर पीमए मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों से राजनीति का स्तर काफी गिर गया है. प्रधानमंत्री काम के नाम पर वोट मांगने की बजाय मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जो काफी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने की फिराक में, इसलिए लोगों को इस बार सोच-समझकर वोट डालना चाहिए. सम्मेलन में दूसरे दलों के कई लोगों ने मासस की सदस्यता ग्रहण की. अरूप चटर्जी ने उनका स्वागत किया. मौके पर संतु चटर्जी, कल्याण राय, वरुण डे, फिरोज अंसारी, अमरेश चक्रवर्ती, बादलचंद्र बाउरी, संतोष मिश्रा, नंटु गोस्वामी, मानिकलाल गोराई, कौशिक दास, दीपक यादव, शैलेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को 72 घंटे में दूर करें- नगर आयुक्त