Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) Deoghar : देवघर (Deogha) झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है. इस पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु बाबा भोले की शरण में पहुंचते हैं. परंतु इस बार इस महीने की शुरुआत कुछ ज्यादा ही खास है. पहली बार पद पर रहते हुए कोई प्रधानमंत्री 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बैद्यनाथ धाम में बाबा के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री 250 बेड का एम्स और 400 करोड़ की लागत से बना 2500 मीटर रनवे का एयरपोर्ट भी देवघर वासियों को सौगात के रूप में भेंट करेंगे. साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए 16000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्दघाटन या शिलान्यास भी होगा. लगभग पौने 4 घंटे के दौरे में प्रधानमंत्री तीन जगहों पर कार्यक्रम में भाग लेंगे. पहला देवघर एयरपोर्ट, दूसरा बाबा मंदिर परिसर और तीसरा कॉलेज मैदान में आमसभा.
ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पीएमओ ने कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1:15 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के नए बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे. इसके बाद 1:30 बजे एयरपोर्ट के समीप बने मंच पर पहुंचेंगे. यहां सांसद डॉ निशिकांत दुबे स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा. प्रधानमंत्री देवघर-कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यहीं से देवघर सहित झारखंड के अन्य जिलों के लिए विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री 17 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ मंच पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन एवं देवघर विधायक नारायण दास मौजूद रहेंगे.
2:40 बजे बाबा बैद्यनाथ के करेंगे दर्शन
एयरपोर्ट पर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का काफिला कड़े सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर पहुंचेगा. मंदिर के वीआईपी गेट पर पंडा धर्म रक्षिणी सभा पीएम का स्वागत करेंगे. यहां चेंजिंग रूम में स्नानादि के बाद प्रधानमंत्री का 21 वैदिकों द्वारा शंखनाद से स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे, जहां उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित के अलावा मंदिर महंत सरदार पंडा एवं एक वैदिक पंडित मौजूद रहेंगे. परंपरा के अनुसार गर्भ गृह में एक दान संग्रहणकर्ता के अलावा बाबा के पुजारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद का कार्यक्रम मौसम पर आधारित होगा. यदि मौसम ठीक रहा तो पूजा के बाद प्रधानमंत्री को धरना स्थल के समीप धर्म रक्षिणी एवं मंदिर प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा. यदि मौसम ने साथ नहीं दिया तो प्रधानमंत्री को प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम में सम्मानित किया जाएगा.
एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहेगा रूट व कार्यक्रम स्थल
एसपीजी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल समेत रुट में आने वाले सड़क मार्ग को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. रविवार को एसपीजी की टीम ने देवघर एयरपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. एसपीजी ने सुरक्षा के मानकों की तैयारी की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य आपूर्ति के एजेंसियों के साथ बैठक, एयरपोर्ट से बाबा मंदिर एवं देवघर कॉलेज तक पूरे रूट का जायजा लिया. डॉग स्क्वायड के साथ से भी सुरक्षा जांच की गई. रूट के दोनों ओर सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. मार्ग व कार्यक्रम स्थल पर 1000 वॉलिंटियर तैनात करने का भी निर्देश दिया गया.
एम्स में अत्याधुनिक ओटी, मंदिर में प्रसाद स्कीम
प्रधानमंत्री एम्स को 250 बेड के अतिरिक्त सौगात के रूप में पेशेंट डिपार्टमेंट आईपीडी और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद स्कीम के तहत बैद्यनाथ धाम के विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा. इस परियोजना में 2000 तीर्थ यात्रियों की क्षमता वाले दो बड़े तीर्थ मंडल हॉल का विकास जलसार झील के सामने का विकास और शिव गंगा तालाब का विकास शामिल है.
धनबाद को 4976 करोड़ की योजनाओं का उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सावन की पूर्व संध्या पर धनबाद जिले को भी 4976 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे इनमें कुछ योजनाओं का उद्घाटन तो कुछ का शिलान्यास शामिल है. पीएम धनबाद जिले में खैरा टुंडा से बरवाअड्डा तक 1332.8 करोड़ की लागत से बनी सिक्स लेन जीटी रोड का उद्दघाटन करेंगे. बता दें कि नई दिल्ली से कोलकाता तक नेशनल हाईवे 19 रोड का निमियाघाट स्थित खैराटुंडा से बरवाअड्डा तक 43.3 किलोमीटर सड़क के सिक्स लेनिंग का काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही बरवाअड्डा से निरसा होते हुए आसनसोल तक की सड़क के सिक्स लेनिंग का काम अक्टूबर से शुरू होना है. इसके साथ ही 1146 करोड़ रुपए से बनी गोविंदपुर, चास, वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क का उद्दघाटन होना है. यह फोर लेन सड़क राजगंज स्थित नेशनल हाईवे 19 रोड से कतरास-महुदा भाया चास होते हुए पुरुलिया तक बनी है. इसके साथ ही 2500 करोड़ रूपया की लागत से बनी सिंदरी से बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन का भी पीएम उद्घाटन करेंगे. डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस (डीपीएनजी) के तहत राज्य में गेल गैस कंपनी पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है. इस योजना के तहत लोगों को घर तक नेचुरल गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.
12 जुलाई को सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं भीड़ भाड़ से बच्चों को बचाने के लिए 12 जुलाई को देवघर के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे और मुख्य सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. जिस रास्ते से होकर पीएम का काफिला गुजरेगा उसे सील कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री से तीनों कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और लगातार बैठक और दौरा कर रहा है. प्रधानमंत्री के नए रूट पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाने के बाद एडिशनल रूट भी तैयार किया गया है.
निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में 25% बेड रिजर्व
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को 12 जुलाई को 25% बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सिविल सर्जन ने सभी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम को आदेश-पत्र जारी कर दिया है.
16000 करोड़ की सौगात में और क्या-क्या
16000 करोड की सौगात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को के कई जिलों को सौगात देंगे करोडों रुपयों की योजनाओं की सौगात देंगे. धनबाद को 4976 करोड़ रुपये की सड़क और गैस पाइप लाइन योजना का सौगात मिलेगी, तो रांची को 1000 करोड़ रुपये में रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण ,रांची रेलवे स्टेशन में विकास संबंधित कई कार्य, रांची गुमला रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है. साथ ही बड़े शहरों की तर्ज पर राज्य में कामकाजी महिलाओं के आवागमन की सुविधा के लिए जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में महिलाओं के लिए पिंक बस योजना के तहत बस सेवा शुरू करने जैसी करोड़ों रुपए की योजनाएं भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस सड़क मार्ग से देवघर रवाना
Leave a Reply