Search

धनबाद :  प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से मांगी रंगदारी

Dhanbad : वासेपुर में नन्हे खान हत्याकांड से चर्चित प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉल पर आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर एके-47 से मारने की धमकी दी गई है. कोल ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

         बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नहीं छोड़ेंगे

गैंग्स ऑफ वासेपुर डिफरेंस एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बीसीसीएल की निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से प्रिंस खान ने हर माह 2 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है. हाल ही में इजराफिल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. जब इजराफिल ने पैसे देने से मना किया तो प्रिंस खान ने धमकी देते हुए कहा कि `देखना. तुमको एके 47 से उड़ाएंगे, तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नहीं छोड़ेंगे.

[caption id="attachment_237300" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/israfil-300x165.jpeg"

alt="" width="300" height="165" /> शिकायतकर्ता मो इजराफिल[/caption]

              मो. इजराफिल की शिकायत पर पुलिस हुई रेस

मो. इजराफिल की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि विवादों से इजराफिल का भी संबंध रहा है. पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने भी इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग की थी. 10 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करने पर प्रशासन की ओर से उन्हें बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. प्रिंस खान नया बाजार के व्यवसायी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए वीडयो वायरल किया था. हालांकि वह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-killed-5-injured-after-car-rammed-into-a-parked-bus/">धनबाद

: खड़ी बस में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp