देखना फहीम का क्या अंजाम होगा ?
इसी वीडियो के साथ मैसेज लिखा है- पेरोल बेल पे आ रहा है न फहीम खान अपनी बेटी की शादी में, देखना उसका क्या अंजाम होता है. धनबाद में कोई भी हो, चाहे व्यवसायी, कोयला व्यवसायी, ठेकेदार, नगर निगम या कोलियरी हो, छोटे सरकार को मैनेज करना होगा. छोटे सरकार के सामने सिर झुकाना होगा. नहीं झुकाया तो छोटे सरकार नहीं, ये हथियार बोलेगा. मैसेज जिस नंबर से आया है, उसका कंट्री कोड +1 (Us) है.पहले भी वाट्सएप कॉल कर मांगी थी रंगदारी
बताते चलें कि इसराफिल को इससे पहले भी प्रिंस खान के नाम से वाट्सएप काल के जरिए धमकी मिल चुकी है. एक बार दो लाख रुपए और दूसरी बार 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. जान से मारने की भी धमकी मिली थी. इसराफिल के रिश्तेदार के घर पर बम भी फेंका गया था. अब तीसरी बार धमकी मिलने के बाद से इसराफिल और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है. उन्होंने पुलिस से धमकी देने वाले के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.मुझे घटना की जानकारी नहीं : रवींद्र वर्मा
इस संबंध में पूछे जाने पर धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यदि ऐसी कोई बात है, तो यह गंभीर मामला है. मैं इराफिल से घटना की पूरी जानकारी लेकर सच्चाई जानने के बाद ही कुछ कह सकता हूं.पुलिस को देता रहा है चुनौती
प्रिंस खान ने बीते दिनों शहर के दो दर्जन व्यवसायियों से रंगदारी मांगी थी. धनबाद की पुलिस भले ही उसे नहीं ढूंढ़ पा रही है, लेकिन वह लगातार अलग-अलग तरीके से पुलिस को चुनौती देता रहा है. नए वीडियो में उसने पुलिस से लेकर, नगर निगम और कोलियरी यानी बीसीसीएल प्रबंधन तक को ललकारा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290633&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली राम-रहीम जोड़ी टूटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment