Dhanbad : धबनबाद के डीसी संदीप सिंह ने स्पष्ट कहा है कि निजी स्कूल अपने मन से बच्चों की फीस नहीं बढ़ा सकते. इसके लिए उन्हें जिला शुल्क समिति से अनुमति लेनी होगी. डीसी सोमवार, 11 अप्रैल को अपने कार्यालय सभागार में जिला शुल्क समिति की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में प्रमुख निजी स्कूलों के अलावा जिले के सांसद व विधायकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. डीसी ने कहा कि निजी स्कूल के फीस निर्धारण के नियम पहले से तय हैं. इसके अतिरिक्त यदि किसी स्कूल को फीस बढ़ानी है, तो समिति का अनुमोदन जरूरी होगा. कोरोना काल में स्कूल बंद रहे. ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलीं. उस समय झारखंड सरकार ने फीस से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए थे. यदि उस दौरान किसी स्कूल ने सरकार के निर्देश का उल्लंघन कर बच्चों से अधिक फीस की वसूली की है, तो इसकी शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.
समिति में बच्चों के अभिभावक भी शामिल
बैठक आए प्रस्तावों पर विचार के बाद जिला शुल्क समिति में दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद व राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा किड्स गार्डन झरिया व डीएवी कोयलानगर में पढ़ने वाले छात्रों के एक-एक अभिभावक का चयन कर शामिल किया गया. बैठक में धनबाद के डीएसई इंद्र भूषण सिंह, डीईओ प्रबला खेस, धनबाद व गिरिडीह सांसद तथा धनबाद, झरिया व बाघमारा विधायक के प्रतिनिधि मौजूद थे.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287392&action=edit">यह भी पढ़ें : धनबाद: बीपीएल बच्चों के एडमिशन को लेकर डीएसई औऱ कांग्रेसियों में तू-तू मैं-मैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment