Search

धनबाद : रेलवे का निजीकरण, पूंजीपतियों के लिए काम कर रही केंद्र सरकार- श्रीवास्तव

Gomoh : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन गोमो शाखा का 23वां द्विवार्षिक महाधिवेशन व सेफ्टी सेमिनार 20 अप्रैल को गोमो कार्यालय में हुआ. उद्घाटन भाषण में अलारसा के जोनल अध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के फायदे के लिए काम कर रही है. अदाणी, अंबानी जैसे पूंजीपति देश को चला रहे हैं. रेलवे के विभागों को निजी हाथों सौंप दिया गया है. रेल कर्मचारियों का शोषण किया रहा है, मजदूरों को उचित मजदूरी भी नहीं मिल रही है. इसके खिलाफ संगठित होकर मजबूत लड़ाई लड़नी होगी अधिवेशन में केंद्रीय महासचिव एसपी सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, सहायक महासचिव डीवी दिन मंडल, जोनल महासचिव मृत्युंजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य महादेव भट्टाचार्य,  धनबाद के सचिव पंकज कुमार, उपाध्यक्ष गोमो विजय कुमार, दानापुर डिवीजन के सत्यम कुमार, जीतेंद्र प्रसाद,मदन लाल  कुमार, गोमो मंडल अध्यक्ष एसके  सिंह आदि ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की. वक्ताओं ने एनपीएस के तहत बहाली का पुरजोर विरोध करते हुए  ओपीएस लागू करने की मांग की. महाधिवेशन को सफल बनाने में गोमो शाखा अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव आरआर प्रजापति, फेयरवेल कमेटी के सचिव अरविंद कुमार, मुकुंद कुमार आदि की अहम भूमिका रही. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-administration-alert-regarding-eid-deployment-of-magistrate-and-police-officers/">धनबाद

: ईद को लेकर प्रशासन चौकस, मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की होगी तैनाती  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp