Nirsa : निरसा (Nirsa) मुगमा के ग्रामीणों ने रविवार 4 सितंबर की शाम दुमका की बेटी अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग झारखंड सरकार हाय हाय, सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे. जुलूस में पूर्व मुखिया राकेश बाउरी, रामदेव पासवान, विष्णु महतो, बप्पी बाउरी, राजू बाउरी, सुरेश बाउरी, मुकेश मिश्रा, अनिल महतो, संदीप, रिकी राम, जीतू यादव , राजन यादव सचिन सिंह, विशाल महतो आदि शामिल थे.
दुमका की बेटी को दी गयी श्रद्धांजलि
[caption id="attachment_410264" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> बैठक में संस्था के सदस्य श्रद्धांजलि देते हुए[/caption] Nirsa : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की बैठक रविवार 4 सितंबर को संघ के वृंदावनपुर पंचायत अध्यक्ष राम सागर ठाकुर की अध्यक्षता में गलफरबाड़ी के एक स्कूल में हुई. इससे पहले राष्ट्रगान के साथ दुमका की बेटी को श्रद्धांजलि दी गयी. समाज में हो रहे इस तरह की घृणित कार्यो की कटु अलोचना की गयी. दुमका की बेटी को न्याय मिले, इस पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की भागीदारी पर चर्चा की गयी. संघ में सुकरा गोप और गीता सिंह दो नए सदस्य जुड़े. मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि शर्मा, सचिव राहुल पाण्डेय, प्रणव सेनगुप्ता, किशोर कुणाल वत्स, रामानन्द प्रसाद चेतन, तपेश्वर चौहान, राजकुमार रजक, ब्रह्मदेव मोदी, पूजा चन्द्रा, सोनू ठाकुर, नीलू राजेन्द्र मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/speed-up-the-work-of-installing-escalators-and-lifts-at-major-stations-including-dhanbad/">धनबाद
सहित प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के काम में तेजी [wpse_comments_template]

Leave a Comment