Search

धनबाद : गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर बुधवार को निकलेगी शोभायात्रा

Dhanbad : सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर धनबाद के बैंकमोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को नगर कीर्तन के साथ होगी. नगर कीर्तन सुबह 11 बजे झरिया के कोयरीबांध गुरुद्वारा से शुरू होकर शाम 7 बजे बैंकमोड़ बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगा. नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब विराजमान रहेंगे. 14 नवंबर को गुरुद्वारा के दीवान हॉल में शाम 7:30 बजे से रात 10 बजे तक कीर्तन गायन होगा. रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह लुधियाना वाले व कथा वाचक डॉक्टर हनवंत सिंह पटियाला वाले शिरकत करेंगे. 15 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरुद्वारा ग्राउंड में भव्य पंडाल में कीर्तन गायन और कथा होगी. इसके बाद गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा. रात में भी दीवान सजेगा. यह जानकारी सतपाल सिंह ब्रोका ने दी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ramji-choudhary-becomes-divisional-president-of-obc-railway-employees-association-mahendra-kumar-becomes-secretary/">धनबाद

: ओबीसी रेल इंपलाइज एसोसिएशन के रामजी चौधरी बने मंडल अध्यक्ष, महेंद्र कुमार सचिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp