Search

धनबाद : नीरज हत्याकांड में संजीव सिंह समेत 10 आरोपियों की पेशी

Dhanbad : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या   के आरोप मे जेल मे बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह समेत 10 आरोपियों की कोर्ट में पेशी 22 सितंबर को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. जिला एवं सत्र न्यायाधिश अखलेश  कुमार  की अदालत में पेश होने वाले आरोपियों में धनजी सिंह, डब्लू मिश्रा, संजय सिंह, पींटू सिंह, शूटर अमन सिंह, शिबू उर्फ सागर, सोनू उर्फ कुर्बान, सतीश उर्फ रोहित उर्फ चंदन व मास्टरमाइंड पंकज सिंह शामिल थे. शिबू सिंह की ओर से अधिवक्ता ने अदालत में आवेदन दायर कर बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय ने उनके मामले की सुनवाई पर 16 नवंबर 2022 तक रोक लगा दी है. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की अपने अधिवक्ता से मुकदमे के संबंध में बातचीत करने की इजाजत  संबधी दायर याचिका पर पर भी सुनवाई हुई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mamas-appearance-in-ranchi-jail-in-ranjay-singh-murder-case/">धनबाद

: रंजय सिंह हत्याकांड में रांची जेल में बंद मामा की पेशी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp