Search

धनबाद : चिरकुंडा में प्रोफेशनल टैक्स कैम्प का आयोजन

Nirsa:वाणिज्य कर विभाग और चैंबर ऑफ कॉमर्स चिरकुंडा के सयुंक्त तत्वावधान में आज तालडांगा के नेहरू रोड स्थित सेलिब्रेशन हॉल में प्रोफेशनल टैक्स कैम्प  का आयोजन किया गया, जिसमें, टैक्स भरने, डिजिटल माध्यम से टैक्स जमा करने की विधि के साथ टैक्स के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने की दिशा में पहल पर जोर दिया गया.

व्यवसायियों के लिए अनुकरणीय पहल

इस शिविर में नया रजिस्ट्रेशन करने तथा कैम्प में हिंन ऑन द स्पॉट टैक्स का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया गया. शिविर में वाणिज्य कर उपायुक्त मनोज कुमार ,वाणिज्य कर पदाधिकारी गुलाब चंद उरांव चैंबर ऑफ कॉमर्स चिरकुंडा के अध्यक्ष महावीर शर्मा, सचिव राजेश गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता, कोषाध्यक्ष रिपेन चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

अब नहीं लगानी होगी कार्यालय की दौड़

शिविर में टैक्स से संवंधित सभी समस्याओं का निवारण, टैक्स से संदर्भित सभी जानकारी  दी गयी तथा जो भी तकनीकी परेशानी टैक्स से सम्बंधित व्यवसायियों को होती है उससे उबरने के उपाय बताये गए. इस शिविर में काफी संख्या में व्यवसायियों ने भाग लिया तथा लाभान्वित हुए. यह भी पढ़ें : निमियाघाट">https://lagatar.in/nimiyaghats-dalit-minor-rape-case-caught-fire/">निमियाघाट

की दलित नाबालिग से बलात्कार मामले ने पकड़ा तूल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp